रायपुर। नागपुर मे हुए मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन आॅफ नेशन 2021का खिताब छत्तीसगढ़ की श्रीमती श्वेता जायसवाल ने 24 प्रतिभागियो को पछाडते हुए जीत लिया।बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री डॉ.अदिति गोवित्रिकर श्वेता की ताजपोशी की।

यह जानकारी मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन आॅफ नेशन 2021 के रायपुर राजधानी के कोआॅर्डिनेटर आशीष माखीजा ने दी। उन्होने बताया कि नागपुर के होटल रेजेन्टा सेंट्रल में मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन आॅफ नेशन 2021 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। तीन दिन चले इस इवेंट में पहले दिन टेलेंट राउंड, दूसरे दिन फिटनेस राउंड ओर तीसरे और अंतिम दिन में रेम्प वाक का आयोजन किया गया। शार्ट लिस्ट कर मिस ओर मिसेस दोनों में मिलाकर कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

24 फाइनलिस्टों ने तीनों राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मिसेस इंडिया क्वीन आॅफ नेशन 2021 का खिताब रायपुर की श्रीमती श्वेता जयसवाल ने जीता. विनर रही श्वेता जायसवाल की क्राउनिंग इवेंट की मुख्य अतिथि, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं वर्ष 2000 में पहली मिसेस वर्ल्ड बनी डॉ.अदिति गोवित्रिकर थी। उन्होंने ही श्वेता को ताज पहनाया। श्रीमती श्वेता जायसवाल ने बताया कि यह खिताब सालों की मेहनत और धैर्य का परिणाम है। मुझमें गहरा आत्मविश्वास था नतीजन कई बार हार मिलने के बाद भी मैने मेहनत करना नही छोड़ा. विशेषकर शारीरिक फिटनेस, पहनावा और सामान्य ज्ञान पर विशेष फोकस किया। अंतत: आज मेरा सपना पूरा हुआ।

छत्तीसगढ़ के रायपुर की श्वेता जयसवाल के मिसेस इंडिया क्वीन आॅफ नेशन 2021 बनने पर उन्हें छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर नितिन भंसाली, मिन्दर सलूजा, ललितेश चौधरी, विपिन खुराना, आशीश माखीजा, तृषा खुराना, हिना लहैजा, रिद्धि माखीजा, बंटी शादीजा आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *