ग्वालियर l श्री राधा जन्मउत्सव का महापर्व श्री राधाअष्टमी के रूप में गोला का मंदिर क्षेत्र की विजय लक्ष्मी विहार कॉलोनी स्थित द लिटिल वर्ल्ड स्कूल में बड़ी धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया l
इस अवसर पर प्राता: 4 बजे श्री जी का अभिषेक किया गया इसके उपरांत मंगलाचरण, मासबधाई, दाईबधाई, चलो वृषभान गोप के द्वार…… सहित श्री हरिवंश महाप्रभु एवं अन्य महान रसिको द्वारा विरचित वाणी की बधाइयों का साज वाज के साथ गायन किया गया l इस मौके पर श्री राधे राधे रास मंडली ने जसवंत राजपूत के नेत्रत्व मे आकर्षक श्री राधे निकुंज लीलाओ का मंचन किया l श्री राधाकृष्ण कि मनोहर झाकियो का बड़ी संख्या में लोगो ने दर्शन का लाभ लिया l
इन रास लिलाओ में कान्हा मोर वन आयो री, मयूर नृत्य एवं फूल होली का मनोहारी मंचन हुआ इसमे श्री राधा के रूप में निशु, श्री कृष्ण के रूप में तृषा, अष्टसहचरियो के रूप में ललिता के रूप में शिखा, विशाखा के रूप में भूमि , चित्रा के रूप में पायल चंपक लता के रूप में गौरांगी l
इस अवसर पर ब्रजकिशोर दुबे, नाथु राम शर्मा, राजेंद्र शर्मा (सिमथरी) , देवेंद्र त्रिपाठी (लहार), राकेश चंद्र द्विवेदी, विनीत शर्मा, नेहा, मनीष शर्मा, अजय नाथ त्रिपाठी, निखिल द्विवेदी, शुभम नगाइच , डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. मधु त्रिपाठी सहित कॉलोनी एवं क्षेत्रिय रसिक जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का सयोंजन विमला सुरेंद्र कुमार नगइच एवं संचालन डॉ. भारती राजीव नगाइच ने किया l बधाई गायन में झाँसी के रसिक नवल जी विशेष रूप से उपस्थित हुए l कार्यक्रम के उपरांत श्री जी के महा प्रसाद का वितरण किया गया l