नई दिल्ली । श्रद्धा कपूर को लेकर कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। राहुल मोदी उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर हैं। कुछ दिनों पहले जब अंबानी परिवार का फंक्शन था जामनगर में तब श्रद्धा को एयरपोर्ट पर राहुल के साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस मीडिया के सामने उनके साथ खुलकर नहीं आ रही थीं। श्रद्धा अलग से फोटोज के लिए आईं अकेले। लेकिन खबर आ रही है कि अब श्रद्धा अपने रिश्ते को किसी से छिपाना नहीं चाहती हैं।
रिश्ता नहीं चाहते छिपाना
एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का रिश्ता अब उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां वो इसे अब किसी से छिपाना नहीं चाहते हैं। वेबसाइट के मुताबिक दोनों फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के दौरान साथ आए। फिल्म में काम करते-करते दोनों का बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो गया। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल हैं इसलिए अब रिलेशन को छिपाना नहीं चाहते।
परिवार वाले भी करते पसंद
रिपोर्ट में यह भी है कि भले ही दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज क्लिक करवाने में अब कम्फर्टेबल हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो जल्द ही अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल करेंगे। दोनों काफी प्राइवेट हैं और अपने रिश्ते को लाइमलाइट से बचाना चाहते हैं। हालांकि पहले वे जिस तरह साथ में स्पॉट होने से थोड़े घबरा जाते थे अब ऐसा नहीं है। दोनों फिलहाल हैप्पी प्लेस में है रिलेशन के और एक-दूसरे को लेकर श्योर हैं। दोनों का परिवार भी उन्हें पसंद करता है साथ में।
प्रोफेशनल लाइफ
श्रद्धा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में ही नजर आई थीं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर थे। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब श्रद्धा फिल्म स्त्री 2 में नजर आने वाली हैं जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसका पहला पार्ट सुपरहिट थी और अब दूसरे पार्ट से फैंस को बहुत उम्मीद है।