‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के नाम से घर-घर में मशहूर हो गई श्रद्धा आर्या को आज के समय में कौन नहीं जानता है। श्रद्धा आर्या इन दोनों ‘कुंडली भाग्य’ टीवी शो में प्रीता का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है। श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। अभी हाल ही में श्रद्धा आर्या अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थी जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। श्रद्धा आर्या के लुक को देखकर सभी की निगाहे उन्हें पर टिक गई।

दोस्त की शादी में खूबसूरत लुक में पहुंची श्रद्धा

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी शादी का लग रहा है। वीडियो में श्रद्धा आर्या ब्लू ड्रेस में सजी नजर आ रही हैं। श्रद्धा आर्य ने ब्लू कलर की ड्रेस के साथ हैवी मेकअप के साथ बालों को ओपन कर रखा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स प्रीता पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि दुल्हन को छोड़कर सभी की निगाहें श्रद्धा आर्या पर टिक गई होगी। आपको बता दे श्रद्धा आर्या पर हर लुक छा जाता है। कभी वह वेस्टर्न कपड़ों में नजर आती है तो कभी वह साड़ी में कहर ढा देती हैं।

शूटिंग सेट से शेयर किया करती है कई सारी तस्वीरें

आपको बता दें टीवी की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या शूटिंग सेट से भी कई सारी तस्वीर और वीडियो शेयर किया करती हैं। श्रद्धा आर्य ने अभी हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह ब्लू साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। यह साड़ी उन्होंने शूटिंग के लिए पहनी है। इस समय कुंडली भाग्य टीवी शो में श्रद्धा आर्या राजवीर और शौर्य की मां का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है।