भोपाल: ‘मामा’ के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का रविवार को अलग ही रूप देखने को मिला. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दोस्तों के लिए गाना गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. यह भोपाल के हमीदिया कॉलेज का एक कार्यक्रम था जिसमें शिवराज सिंह चौहान स्टेज पर ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों’ गाना गा रहे हैं. कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो उन्होंने खुद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

शिवराज सिंह चौहान ने दरअसल अपने दोस्तों को डेडिकेट करते हुए यह गाना गया जिसमें सभी दोस्त झूमते हुए नजर आ रहे हैं. चौहान ने बाद में सोशल मीडिया पर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ”दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है. आज फिर उन पलों को जी लिया.”

शिवराज सिंह चौहान हमीदिया कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने यहां से दर्शनशास्त्र में एमए किया हैं. दरअसल, कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वीडियो से ऐसा लग रहा है कि यह शिवराज सिंह चौहान के बैच मेट्स हैं जिनके बीच वह गाना गा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल में अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई है और हर कोई पूर्व सीएम के गायन का आनंद उठा रहे हैं. गाने पर तालियों की गड़गड़ाहट भी साफ सुनाई दे रही है.

यह पहला मौका नहीं है जब शिवराज सिंह चौहान को पब्लिक में गाते हुए देखा गया हो. एक बार कैलाश विजयवर्गीय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी वह गाते हुए नजर आए थे. 2021 में एक वीडियो सामने आया था जब दोनों ने विधानसभा में संगीतम प्रस्तुति दी थी. इस दौरान दोनों ने शोले फिल्म का ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाया था.