भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां स्थित स्मार्ट पार्क में मौलश्री का पौधा लगाया।चौहान ने हर दिन एक पौधा लगाने की दिशा में भोपाल के स्मार्ट पार्क में एटमोस 24 वेल्फेयर सोसायटी (एटीएमओएस 24) के सिद्धार्थ त्रिवेदी, सुश्री शुभी शर्मा, सुश्री कृति शर्मा के साथ सप्तपर्णी और मौलश्री का पौधा लगाया।

चौहान ने कहा कि एटीएमओएस 24 ने अब तक देशभर में 25000 से अधिक पौधे रोपे हैं। जिनमें भोपाल, मंडीदीप, इंदौर, नोयडा, चंडीगढ़ के स्कूल, हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन सोसायटी पार्क, झील स्थल प्रमुख है। साथ ही वॉलंटियर के माध्यम से संरक्षण का प्रयास भी किया है। उन्होंने संस्था को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी है