ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए अक्षया मर्डर को लेकर पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने कल मर्डर के मुख्य आरोपी के भाई को हिरासत में लिया था. आज कार्रवाई करते हुए प्रशासन का बुलडोजर आरोपी के घर पर पहुंचा और घर को मिट्टी में मिला दिया. बता दें कि अक्षया पूर्व की डीजीपी की नातिन थी.
अक्षया का मर्डर उस समय हुआ जब वो कोचिंग से वापस लौट कर आ रही थी. वो अपनी फ्रेंड सोनाक्षी के साथ थी. इसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी सुमित ने कट्टे से सोनाक्षी के ऊपर फायरिंग की. लेकिन गोली मिस होकर अक्षया को जा लगी जिसके बाद अक्षया को आनन- फानन में हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे ग्वालियर सहित प्रदेश भर में हलचल मच गई. जिस पर एक्शन लेते हुए आज उसके घर पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अक्षया की हत्या करने वाला सुमित उसकी सहेली सोनाक्षी से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन सोनाक्षी को ये मंजूर नहीं था. सुमित से परेशान होकर सोनाक्षी ने माधौगंज थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी. जिसके बाद सुमित के सर पर खून सवार हो गया और उसने चलती बाइक पर से सोनाक्षी पर फायरिंग की लेकिन गोली उसकी सहेली अक्षया को जाकर लग गई, जिसकी वजह से अक्षया की मौत हो गई.
हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपी और उसके भाई की तलाश करने में लगी हुई थी. जिसमें कल टीम के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जिसके तहत टीम ने मुख्य आरोपी के भाई उपदेश को गिरफ्तार किया था. बता दें कि उपदेश के ऊपर 10000 का इनाम रखा गया था. बताया जा रहा था कि वारदात के समय उपदेश के साथ मौजूद था. Share: