मध्य्रपदेश की शिवराज सरकार ने बार फिर प्रदेशवासियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की एक बैठक हुई जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की मंजूरी मिल गयी है। जिसका प्रदेश के 72 लाख उज्ज्वला योजना हितग्राहियों को सीधा फायदा मिलेगा।

इस बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के 450 रुपए में सावन में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 के बीच गैस सिलेंडर लेने वाली महिलाओं को 450 रुपए के अलावा बाकी राशि खाते में वापस करेगी। गृहमंत्री ने बताया कि उज्जवला के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के खाते में राशि तत्काल डाल दी जाएगी।

इसके अलावा बाकी बचे कनेक्शन में आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश में कुल 1.21 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन धारक है। इसमें करीब 72 लाख उज्जवला योजना के हितग्राही है। वहीं दो दिन पहले केंद्र सरकार ने गैस सिलिंडर की कीमतों में भारी छूट का ऐलान किया था। अब देखना होगा कि इसका आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।