भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ऐसे मंत्री हैं जो 2 हजार करोड़ के काम मांगो तो पांच हजार करोड़ के काम देते हैं। कांग्रेस के जमाने में हम एक सड़क के लिए तरस जाते थे लेकिन अब तो प्रस्ताव लेकर जाते ही मंजूरी मिल जाते हैं। इससे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने में मदद मिली है।
#Ujjain में रु. 5722 करोड़ की लागत से 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास। #MPmePragatiKaHighway @NHAI_Official https://t.co/mqI4cIhUb5
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 24, 2022
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाकाल की नगरी उज्जैन में 5722 करोड़ रुपए की लागत वाली 534 किलोमीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मालवा क्षेत्र को मिलने वाली सौगात से इस क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी। इन परियोजनाओं से सम्पूर्ण मालवा-निमाड़ क्षेत्र का विकास होगा। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। उज्जैन-देवास औद्योगिक कॉरीडोर विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों का भंडारण केन्द्रों के रूप में विकास होगा। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों के समय, ईंधन की बचत के साथ सफर भी सुरक्षित होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन और कोठी पैलेस के पास बने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण भी किया।
उज्जैन के राजीव नगर मकोड़िया आम चौराहे पर हुए कार्यक्रम में जिन 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 842 करोड़ लागत के उज्जैन-देवास चार-लेन का चौड़ीकरण, 498 करोड़ लागत के उज्जैन-झालावाड़ दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 1352 करोड़ लागत के उज्जैन-बदनावर चार-लेन चौड़ीकरण, 240 करोड़ लागत के जीरापुर-सुसनेर (मप्र राज्य सीमा तक) दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 910 करोड़ की लागत के चन्देसरी से खेड़ाखजुरिया (उज्जैन-गरोठ) का चार-लेन निर्माण, 876 करोड़ की लागत से खेड़ाखजुरिया से सुहागडी (उज्जैन-गरोठ) का चार-लेन निर्माण, 823 करोड़ लागत के सुहागडी से बरदिया अमरा (उज्जैन-गरोठ) का चार-लेन निर्माण, 42 करोड़ लागत के जवसियापंथ से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज मार्ग, 26 करोड़ लागत के बही-बालागुड़ा-अम्बाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, 36 करोड़ की लागत से बनने वाले बरोठा-सेमल्या चाउ मार्ग और 77 करोड़ लागत के भादवामाता सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-ढाणी-सरोदा-चढ़ौल मार्ग शामिल हैं।