भोपाल: हर मंगलवार होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. इन फैसलों में प्रदेश के हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है. खासकर की छात्र, ग्रामीण और महिला शक्ति के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में जनता की शिकायतों के निवारण के लिए भी बड़ा फैसला लिया है.
शिवराज कैबिनेट ने लिए 8 बड़े फैसले
चिकित्सा शिक्षा पर निर्णय
- चिकित्सा के क्षेत्र में 6.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई. भोपाल ग्वालियर रीवा जबलपुर सागर चिकित्सा महाविद्यालयों में पदों की स्वीकृति दी गई.
सीएम राइज स्कूल पर फैसला
- एमपी में सीएम राइज स्कूल 9 हजार 200 स्कूलों के निर्माण को स्वीकृति. अलग अलग चरणों मे स्कूलों का निर्माण होगा.
अनुसूचित जाति के छात्रों को सौगात
- अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई.
- 2 बैच में आठ 800 बच्चों को कोचिंग दी जाएगी.
सीएम हेल्पलाइन पर कई निर्णय
- 181 सीएम हेल्पलाइन प्रभावी संचालन के उद्देश्य से कई निर्णय लिए हैं.
- कॉल सेंटर की क्षमता 300 सीट की थी, जिसमे 120 सीटों को और बढ़ाया जाएगा. सात नए संविदा पदों का सृजन करने का अनुमोदन.
- सरपंचों और पंचायतों पर बड़ा फैसला
- सरपंचों के मानदेय 1750 से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रतिमाह देने के सीएम के फैसले को कैबिनेट ने लगाई मुहर.
- मानदेय वृद्धि से राज्य पर जो वित्तीय भार आएगा. उसके लिए 69 करोड़ रुपये की स्वीकृती.
- निर्विरोध ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के बारे में निर्णय लिया गया, जिसकी पुरूस्कृत राशि बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है.
- सौर्य दल योजना शुरू
- सौर्य दल योजना पहले प्रदेश में चल रही थी. बीच में योजना पर ब्रेक लग गया था इसे फिर से शुरू किया गया है.
- इसके तहत गांव की महिलाएं बच्चियां पुलिस और गांव के बीच में कोआर्डिनेशन काम करेंगी.
- मुख्यमंत्री भूखंड योजना की शुरुआत
- इन सभी फैसलों के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना-2 की स्वीकृति और निरंतरता योजना जारी रखने की कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि कल मुख्यमंत्री भूखंड योजना की शुरुआत करेंगे. इसमें 10500 लोगों को भूखंड वितरित करेंगे. 600 वर्ग फिट का प्लाट दिया जाएगा.
- शाम तक चलेंगी बैठकें
- बता दें आज मुख्यमंत्री अन्य कई बड़ी बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें वो लगभग 10 बैठकें करेंगे और प्रदेश में होने वाले विकास कामों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे. आज मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों से मिलने के साथ ही कुछ उद्योग पतियों से भी मिलने का प्रोग्राम है.