इंदौर। एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21000 एकड़ जमीन पर सुराज कॉलोनी बनाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। संबल योजना भी फिर शुरू होगी। दरअसल गलत तरीके से जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियाओं से 21000 एकड़ जमीन मध्य प्रदेश सरकार ने मुक्त कराई है। अब उन जमीनों पर मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही सुराज कॉलोनी के नाम से कॉलोनियां तैयार कर गरीबों को देने घोषणा कर रही है। शुक्रवार को इंदौर में पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की।

गरीबों को मिलेगा मकान
सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए कहा कि माफिया अभियान के दौरान पूरे राज्य में कुल 21000 एकड़ जमीन खाली कराई गई है। राज्य सरकार ने करीब 15000 करोड़ रुपए की इस जमीन पर अब गरीबों को मकान बनाकर देने का फैसला किया है। मकान विहीन गरीबों को आश्रय देने के उद्देश्य से विकसित की जाने वाली यह कॉलोनियां सुराज कॉलोनी नाम से जानी जाएंगी।

फिर शुरू होगी संबल योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कमलनाथ सरकार में बंद की गई संबल योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर में संबल कार्ड बनाए जाएंगे। जिन बच्चों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज इंजीनियर कॉलेज और आईआईटी आईआईएम जैसे संस्थानों में होगा, उन बच्चों की फीस संबल कार्ड के जरिए राज्य सरकार जमा कराएगी।

अपराधियों की खैर नहीं, बुलडोजर चलता रहेगा
शिवराज ने कहा कि हम अपराधियों और अपराध को खत्म करने का लगातार काम कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में कई अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है और ये बुलडोजर चलता रहेगा।

गरीब सम्मान के साथ कर सकें व्यवसाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार गरीबों की सरकार है। लोगों की दिनचर्या अगर सामान्य रूप से चल पा रही है, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान पथ विक्रेताओं का है। वे अलग-अलग, छोटे-बड़े काम कर प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे सभी पथ विक्रेताओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में अभी तक 94 हजार लोगों को इन योजनाओं में लाभ मिल चुका है। शेष रहे पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए विशेष शिविर लगाये जाएंगे।

पथ विक्रेता के बच्चों के लिए होगी प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न पथ विक्रेताओं के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बेटे-बेटियों के लिए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता की जाएगी। प्रतियोगिता में बच्चों को उनकी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने महू तहसील के ग्राम भगोरा निवासी बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति पर 25 हजार रूपए की सम्मान निधि देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री के साथ पान की गुमटी का व्यवसाय करने वाले दिव्यांग भैयालाल ने संवाद के दौरान कहा कि जब तक मामा है तब तक किसी भी गरीब को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में बिना किसी परेशानी के बैंक से ऋण प्राप्त हुआ।