भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफना गए हैं। कई बांधों के गेट खोलना पड़े हैं। प्रदेश में अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का कोटा 23 इंच बारिश का है। यानी 1 इंच ज्यादा पानी गिर गया है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
राजधानी भोपाल में बुधवार को 6 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। भोपाल शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया। कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खोलना पड़े। इंदौर शहर में बारिश की वजह से 7 में से 3 तालाब ओवरफ्लो हो गए। एक तालाब लबालब तो बचे 3 तालाब भी लगभग भर चुके हैं। यशवंत सागर के दो गेट खोलना पड़े। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों पर कारें बहती नजर आईं। ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे एनएच-46 पर अमर नदी पर बने पुल का एप्रोच स्लैब धंसक गया। 2015 में बने इस पुल पर हादसे की आशंका को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फोरलेन हाईवे को 3 किलोमीटर तक सिंगल-वे कर दिया है।
उज्जैन में बहने लगी कारें
उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई। बुधवार सुबह ही नदी के किनारे जलमग्न हो गए थे। इसके बाद दिन में तेजी से नदी का पानी बढ़ना शुरू हुआ और रात होते-होते नदी का पानी बड़े पुल को पार कर गया। बाढ़ की वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। कई लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी किनारे खड़ी कारें बहने लगीं, जिन्हें खींचकर बाहर निकालना पड़ा। रतलाम में कुरेल नदी के पुल पर पानी आ जाने से रतलाम-खाचरौद मार्ग बंद रहा।
आज भी हो सकती है भारी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेशभर में काफी ज्यादा नमी है। ऐसे में अगले 24 घंटे इसी तरह बारिश होती रहेगी। 13 अगस्त से फिर से लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इसके कारण 15 अगस्त को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी धार में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल के कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है। यहां पर गरज-चमक की स्थिति रहेगी।