मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के बर्थडे का जश्न काफी धूमधाम से मना रही हैं. इस मौके पर शमिता और शिल्पा दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी कि वो उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई. उन्हें बार-बार वो ड्रेस संभालनी पड़ रही थी.
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में रहती हैं, बात चाहे उनकी खूबसूरती की हो या फिर उनके पर्सनल लाइफ की. वैसे शिल्पा साल 1993 से दर्शकों का मनोरंजन करती ही चली आ रही हैं. उन्होंने फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के बाद, पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपना रुख छोटे पर्दे की ओर किया हुआ है.
शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, आज शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी (प्यार से शिल्पा उन्हें ‘टुनकी’ कहकर बुलाती हैं) का बर्थडे है और उन्होंने बड़े धूमधाम से अपनी बहन का बर्थडे मनाया. इस दौरान शिल्पा ऑरेंज कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं.
इस बीच वहां मौजूद पैपराजी के लिए शिल्पा ने कई पोज भी दिए, लेकिन तेज हवा की वजह से उन्हें अपने ड्रेस को संभालने में काफी मुश्किलें हुईं. वह पोज देते वक्त कई बार अपने को संभालती नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, हालांकि इस दौरान शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.