नई दिल्ली। राज कुंद्रा अडल्ट फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उन्हें पता नहीं था कि उनके पति राज कुंद्रा क्या करना चाहते हैंl दरअसल मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट की हैl इसमें शिल्पा शेट्टी का बयान भी सामने आया हैl शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उन्हें पता नहीं कि उनके पति और व्यापारी राज कुंद्रा अश्लील पर मामले में क्या करना चाहते थेl शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह अपने काम में व्यस्त थीl राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के अलावा 43 अन्य गवाहों की लिस्ट जारी की गई हैl यह 1500 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट हैl इसे मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा मामले में दायर किया हैl राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में आरोपी हैंl मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और वियान इंडस्ट्रीज के आईटी हेड रायन तोर्पे के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।
राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया हैl उनके अलावा 11 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैl शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया है, ‘राज कुंद्रा ने वियान इंडस्ट्री लिमिटेड की शुरुआत 2015 में की थीl मैं 2020 तक इसकी डायरेक्टर थीl इसके बाद मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दियाl मुझे पता नहीं हॉटशॉट या बॉलीफैब एप किस लिए काम करते हैंl मैं अपने काम में व्यस्त थीl इसके लिए मुझे राज कुंद्रा के काम के बारे में पता नहीं थाl मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया हैl इसके बाद से वह जेल में हैl कोर्ट ने अभी तक उनकी जमानत नहीं होने दी हैl राज कुंद्रा इसके पहले भी कई विवादों में पड़ते रहे हैl राज कुंद्रा की जमानत नहीं होने के चलते शिल्पा शेट्टी परेशान भी हैl हालांकि अब उन्होंने काम करना शुरू कर दिया हैl