मुंबई. कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) एक बार फिर से अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं. बीते दिनों ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर करने के बाद चर्चा में आईं शिखा सिंह (Shikha Singh) जमकर ट्रोल हुई थीं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर दी है जिसमें वह बोल्ड अंदाज में पलंग पर लेटी नजर आ रही हैं.
वायरल हुई नई फोटो
उन्होंने अपने सीने को एक सफेद तकिए से ढंक रखा है. खुले बालों में डार्क रेड लिपस्टिक लगाए शिखा काफी कातिलाना लुक दे रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में शिखा सिंह (Shikha Singh) ने लिखा, ‘क्योंकि रात की थीम ‘रेड’ थी.’ कुछ ही मिनटों में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई लेकिन कॉमेंट सेक्शन में फैंस शिखा को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आए.
पहले भी हुई हैं ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- ऐसी उम्मीद नहीं की थी आपसे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सही नहीं है. एक यूजर ने गुस्सा जताते हुए लिखा- शर्म आ रही है आप पर. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- आपको आखिर हो क्या गया है. बता दें कि बीते दिनों जब शिखा सिंह (Shikha Singh) ने अपनी बेटी को दूध पिलाते हुए तस्वीर शेयर की थी तब भी फैंस उन पर जमकर भड़के थे.
सेलेब्स ने किया था सपोर्ट
हालांकि कई यूजर्स को शिखा (Shikha Singh) का इस तरह सोशल मीडिया पर ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर करना रास नहीं आया था लेकिन ढेरों सेलेब्स ने ऐसा करने के लिए उनकी तारीफ की थी. सेलेब्रिटीज ने बच्चों को पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग कराए जाने को सामान्य माने जाने का समर्थन किया था. बता दें कि टीवी शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में शिखा का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.