बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। शर्लिन चोपड़ा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है इस समय सारणी चोपड़ा एक्टिंग की दुनिया से दूर है। शर्लिन चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है। शर्लिन चोपड़ा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शर्लिन चोपड़ा ने खुद बताया कि वह कभी मां नहीं बन सकती है।
शर्लिन चोपड़ा ने किया चौकाने वाला खुलासा

शर्लिन चोपड़ा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि,’मैं कभी मन नहीं बन सकूंगी क्योंकि प्रेग्नेंसी मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है। कुछ दिक्कतें हैं जिसकी वजह से मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हो पाऊंगी। हमारे देश में जो भी विकल्प है मैं उन्हें एक्सप्लोरर करना चाहूंगी और मां बनना चाहूंगी। मैं चाहूंगी कि मेरे काम से कम तीन से चार बच्चे हो। मैंने तो अपने बच्चों के लिए नाम भी सोच लिए हैं। मेरे सारे बच्चों के नाम ‘ए’ लेटर से शुरू होंगे।
इस बीमारी से जूझ रही शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा एक बहुत ही गंभीर बीमारी से जूझ रही है। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी। जिसकी वजह से वह सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस है। ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है।