बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर से एक्टर्स और सभी लोग हैरान रह गए हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) के सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से। इसी बीच फेमस अभिनेत्री संभावना सेठ ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत को लेकर बहुत ही हैरानी व्यक्त है और हैरान कर देने वाला बयान दिया है।

पूनम पांडे की मौत पर बोली संभावना सेठ

भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री संभावना सेठ ने बॉलीवुड की अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत पर एक इंटरव्यू के दौरान बहुत ही हैरान का देने वाला बयान दिया है। भोजपुरी की अभिनेत्री संभावना सेठ पूनम पांडे की मौत की खबर पर भरोसा नहीं कर पा रही हैं। संभावना सेठ ने कहा ‘ओह माई गॉड! मैं पूनम के साथ खतरों के खिलाड़ी में काम किया है। मैं पिछले साल ही पूनम पांडे से मिली थी कई बार पूनम पांडे और मेरी मुलाकात किसी पार्टी या इवेंट में हो जाती थी। लेकिन पूनम पांडे ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह बीमारी से जूझ रही है। उसने कभी बीमारी के लिए जिक्र नहीं किया था। पूनम पांडे की मौत की खबर को हजम कर पाना बहुत ही मुश्किल है।’

सवाईकल कैंसर से हुई मौत

आपको बता दे कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत बीती रात को ही हो गई थी लेकिन आज सुबह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) की पीआर टीम ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें आधिकारिक तौर पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की पोस्ट की गई है। जिसमें बताया गया है कि पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे थे जिस कारण उनकी मौत सवाईकल कैंसर से हो गई है।