एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से शोर मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और उनका ब्रेकअप हो गया। उनके रिश्ते में दरार आ गई है और रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार अर्जुन सोशल मीडिया इनफ्लुंसर कुशा कपिला के प्यार में पड़ गए हैं और उन्हें डेट कर रहे हैं। अब इस मामले में कुशा ने चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन दी है।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कुशा ने अर्जुन संग डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोजाना अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा। हर टाइम मैं अपने बारे में जब ऐसा कुछ पढ़ती हूं तो भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि कहीं मेरी मम्मी ये सब ना पढ़ ले। उनकी सोशल लाइफ वैसे ही खराब चल रही है।
आपको बता दें कि अर्जुन और कुशा की डेटिंग की खबरों को हवा तब लगी जब कुशा मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के घर पार्टी में गई थीं। वहां अर्जुन भी थे लेकिन उनके साथ मलाइका नहीं थीं। इसी दौरान वहां की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें सब लोग कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं, लेकिन अर्जुन की नजर कुशा पर है। ऐसे में फैंस अटकलें लगाने लगे कि अर्जुन और कुशा में जरूर कुछ पक रहा है। उल्लेखनीय है कि अर्जुन लंबे समय से मलाइका के साथ रिलेशनशिप में हैं।