सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि अब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं है। इस खबर से सबसे ज्यादा अगर कोई दुखी है, तो वह है उनकी दोस्त शहनाज गिल। शहनाज अब भी इस गम से बाहर नहीं निकल पाई है। अभिनेत्री के पास कई सारे प्रोजेकट्स भी है। ऐसे में फिल्म के प्रड्यूसर्स और फैंस बेसब्री से उनके काम पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। शहनाज ने दिलजीत दोसांझ के आॅपोजिट पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ साइन की थी। लेकिन सिद्धार्थ के चले जाने से यह फिल्म अटक गई। फिल्म के प्रड्यूसर्स को उम्मीद है कि शहनाज जल्द ही काम पर लौट आएंगी। फिल्म हौसला रख के प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से लंदन में होनी थी। लेकिन शहनाज पर टूटे दुखों के इस पहाड़ के बाद शूटिंग कैंसिल कर दी गई। उन्होंने कहा मैं उनके मैनेजर के संपर्क में हूं और उम्मीद करता हूं कि वह कुछ दिनों में हमसे संपर्क करेगी। जिसके बाद फिल्म की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। शहनाज के इस दुख से बाहर निकालने के लिए अभिनेत्री के पिता, भाई और खुद सिद्धार्थ की मां भी कोशिश कर कर रही हैं। शहनाज के पापा ने बेटी के नाम का टैटू तक करवाया है, वहीं उनके भाई ने सिद्धार्थ की तस्वीर अपने हाथों पर बनवाई है। कई अभिनेताओं ने भी शहनाज को चीयर अप किया। सिद्धार्थ के निधन के बाद से लगातार उनके कई थ्रोबैक फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। फिलहाल शहनाज का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है। शहनाज का ये वीडियो एक पुराने लाइव का है। रोई ना जे याद मेरी… गाने के बोल हैं। इस पंजाबी गाने के बोल सुन लोग इमोशनल हो रहे हैं और शहनाज के जल्द ठीक होने और गम से उबरने की दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल के उम्र में बीते 2 सितंबर को निधन हो गया था। अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *