भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी तीन सूचियों में 79 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन कई विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों का जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। टिकट वितरण के बाद कई क्षेत्रों में उपजे विरोध को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं।

वे टिकट के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उपजे आक्रोश और नेताओं की बगावत का फीडबैक लेंगे। पार्टी फीडबैक में यह भी देखेगी कि जो उम्मीदवार जिस विधानसभा क्षेत्र से खड़ा किया है वहां की जनता उम्मीदवार के संबंध में क्या सोचती है। कार्यकर्ता और जनता की बढ़ती नाराजगी के बाद घोषित किए गए उम्मीदवार बदले भी जा सकते हैं। गौरतलब है कि उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में बागवत के सुर उत्पन्न हो गए।