भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज  जहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई, वहीं इसी बैठक में शामिल होने आ रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब मौसम के कारण बैठक में शामिल होने नहीं आ पाए।

भोपाल में लगातार बारिश के चलते हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। यहां आने वाले कई विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। उधर बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी कल ही भोपाल पहुंच गए थे, जबकि भूपेश बघेल और योगी आदित्यनाथ को आज सुबह भोपाल पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के कारण भोपाल नहीं पहुंच पाने के चलते अब दोनों ही मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। नक्सलवाद व आंतरिक सुरक्षा को लेकर शाह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।

नक्सल समस्या और इंदौर-भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी होगी चर्चा

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इस बार मप्र के दो  बड़े नगरों इंदौर-भोपाल के एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही यहां इंटरनेशनल फ्लाइट देने पर  चर्चा की जाएगी। उधर, इंदौर-भोपाल के बीच प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो सुविधा पर विमर्श किया जाएगा। यह बैठक आज दोपहर हो रही है, जिसमें शिरकत करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तडक़े डेढ़ बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर ही भोपाल पहुंच गए थे। बैठक में केन-बेतवा परियोजना के साथ ही नक्सल समस्या और पुलिस के आधुनिकीकरण पर चर्चा की जाएगी। गृृहमंत्री के आगमन पर पूरी राजधानी में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था  करते हुए 3 हजार जवान और 35 आईपीएस अधिकारियों को मोर्चा संभालने के लिए लगाया गया है और लाल परेड ग्राउंड पर दो हैलिपेड तैयार किए गए हैं।