भोपाल । मानसून ने 24 घंटे में ही पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है। रविवार दोपहर बाद भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। इससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से मानसून को जबरदस्त ऊर्जा मिली है। इससे मानसून के तेजी से आगे बढ़ने लगा और रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में छा गया है। इसके साथ ही राजधानी सहित कई शहरों में झमाझम वर्षा का दौर भी शुरू हो गया है।
मप्र में मानसून की शनिवार को मंडला जिले से दस्तक दी थी, तब मौसम विभाग ने चार-पांच दिन में इसके पूरे प्रदेश में छाने का अनुमान जताया था, लेकिन अब विभाग ने बताया कि आज पूरे मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एचएस पांडे ने बताया कि मानसून कल ही आ गया था। इसकी रफ्तार काफी तेज रही। इस कारण रविवार को यह प्रदेशभर में छा गया है। अगले दो दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।
इधर, मानसून की पहली बारिश ने राजधानी भोपाल में व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। रविवार को दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश देर शाम तक जारी रही। इससे शहर के निचली इलाकों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न नजर आई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के वार्ड 55 के जोन 13 में सिंचाई विभाग की नहर ओवर फ्लो हो गई। जिससे वहां श्मशान घाट के आसपास की झुग्गी बस्ती में पानी भर गया। बैरागढ़ में भी बारिश से निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। मैनिट, पत्रकार कॉलोनी और जुमेरती मार्केट, अमराई परिसर में पानी भरा गया। इसके अलावा घोड़ानक्कास इलाके की दुकानों में पानी भरा गया।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जबलपुर में 22.2, गुना में 16, खजुराहो में 8.8, रायसेन में पांच, मलाजखंड में पांच, मंडला, सागर एवं शिवपुरी में तीन, ग्वालियर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश का यह सिलसिला तीन-चार दिन तक चल सकता है। विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी जिले में अति वृष्टि की चेतावनी दी है। साथ ही सभी संभागों के जिलों में वर्षा होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
भोपाल के मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ममता यादव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में आ चुका है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।