ग्वालियर। ग्वालियर की माधौगंज थाना क्षेत्र में गत 10 जुलाई को कोचिंग से पढकर वापस घर जा रही स्कूली छात्रा की गोलीमारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सहित सातों आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कटटा जिंदा राउण्ड के तथा हत्या में प्रयुक्त मोटरसायकल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। वहीं अन्य आरोपियों पर दस दस हजार रूपये का इनाम था।
अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एवं आईजी ग्वालियर रेंज डी श्रीनिवास राव , पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने शाम को पत्रकारों को बताया कि गत 10 जुलाई को एक स्कूटी सवार दो छात्राओं में से एक को गोली मारी। गोली स्कूटी चला रही छात्रा के सहेली अक्षया सिंह के लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुमित रावत सहित अन्य छह आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को दिल्ली,महाराष्ट्र, धौलपुर राजस्थान, सहित सागर आदि स्थानों पर दविश देकर मुख्य आरोपी सुमित सहित उसके भाई उपदेश, शिवा तोमर, शिवम गुर्जर, सूरज सिकरवार, विशाल कोरी, तथा वाला सुर्वे को दबोच लिया। इसमें मुख्य आरोपी सुमित पर 30 हजार रूपये का इनाम था वहीं अन्य की गिरफतारी पर 10-10 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया था।
आईजी डी श्रीनिवास राव ने बताया कि सुमित को जब पुलिस लेकर आ रही थी तभी उसने रास्ते मंे रूककर लघुशंका करते समय भागने का प्रयास किया जिसके बाद वह नीचे गडढे में गिर गया। उसे गिरने से चोट आई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके भागने की भी एफआईआर दर्ज करा रही है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों के पास के हथियार भी बरामद करने के लिए उनकी रिमांड ले रही है।
इस कार्रवाई मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान सहित डीएसपी अपराध शियाज के एम आईपीएस सहित क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा, आदि पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।