भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह विभाग की तरफ से तबादला सूची में बड़ी चूक सामने आई है. या कहें कि गहरी नींद में है. जिस अधिकारी का 5 महीने पहले रिटायरमेंट हो गया है, उसका अब तबादला किया गया है. यानी रिटायरमेंट के 5 महीने बाद एसडीओपी शशि भूषण रघुवंशी का ट्रांसफर लिस्ट में नाम सामने आया है. सेवानिवृत्ति के बाद भी अधिकारी सरकारी कागजों में ड्यूटी कर रहे हैं.
दरअसल मुरैना के कोलारस में एसडीओपी रहने हुए शशि भूषण रघुवंशी का रिटायरमेंट हुआ था. रघुवंशी के रिटायरमेंट के बाद SDOP कोलारस का पद से ही खाली पड़ा हुआ है. पांच महीने बाद भी इस पोस्ट के लिए किसी दूसरी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में वहां आम जनता को शिकायतों को लेकर परेशानियों का भी सामना करना पकड़ा होगा.
गृह विभाग की तरफ से ट्रांसफर किए गए लिस्ट में शशि भूषण रघुवंशी को वर्तमान में कोलारस एसडीओपी बताया गया है. उन्हें शिवपुरी की 18वीं बटालियन में सहायक सेनानी के पद पर नई पदस्थापना दी गई है. गृह विभाग ने 167 DSP रैंक के अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की थी. अब इसे गृह विभाग के अफसरों की लापरवाही ही मानी जाएगी.