भोपाल। त्योहारी सीजन में राजधानी में मिलावटी तेल बेचने वालों के हौंसलों पर जिला प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया है। एक दिन पहले ही खाद्य विभाग ने जुमेराती, आजाद मार्केट और घोड़ानक्कास पर छापामार कार्यवाही कर कई दुकानों से खुले तेल के सैंपल जब्त किये थे ओर उनको खुला तेल न बेचने को कहा था, लेकिन उसके बाद भी यहां पर खुले तेल और घी की बिक्री बंद नहीं हुई।
कई दुकानदारों ने तो स्थानीय नेताओं से लेकर विधायकों से संबंध होने की बात कह कर अधिकारियों पर प्रैशर बनाने का प्रयास किया था। जानकारी के मुताबिक भोपाल के जुमेराती, हनुमानगंज,घोड़ा नक्कास और आजाद मार्केट में मिलावटी खाद्य तेल की बिक्री की जाती है। खाद्य विभाग की छापा मार कार्यवाही के दौरान कई दुकान बंद कर भाग गये थे। अब इनको सील किया जाएगा।
त्योहार सीजन में भोपाल में प्रति दिन 15 टैंकर लूज तेल की सप्लाई होती है। टैंकरों में सोयाबीन तेल,पाम तेल और कॉटन आॅयल आता है। इन्हें आपस में मिलाकर सोयाबीन के नाम से खाद्य तेल को खुले में बेचा जाता है। इसके साथ ही मूंगफली तेल में भी पाम आयल और कॉटन आॅयल की मिलावट की जाती है। ड्रमों में भरकर खुले तेल का यह कारोबार भोपाल से आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है।