ग्वालियर। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुरैना से ग्वालियर के बीच उनकी गाड़ी की सुरक्षा के लिए तैनात एस्कॉर्ट वाहन करीब आठ किलोमीटर तक किसी और गाड़ी के पीछे चलता रहा। इस बड़ी लापरवाही के लिए 14 पुलसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मिली हुई है। यह घटना तब हुई जब सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे। शाम को मुरैना जिले की पायलट गाड़ी (एस्कॉर्ट वाहन) सिंधिया की गाड़ी के पीछे ग्वालियर की ओर आ रही थी। निरावली के पास मुरैना-ग्वालियर बॉर्डर पर पायलट वाहन के चालक को गलतफहमी हो गई और वह वहां से निकले सिंधिया की गाड़ी के रंग वाले दूसरे वाहन के पीछे चलने लगा। आठ किलोमीटर तक पुलिस गलत गाड़ी के पीछे चलती रही। 
करीब आठ किलोमीटर तक गलत गाड़ी के पीछे चलते रहने के बाद पुलिसकर्मियों को जब इस बात का अहसास हुआ तो उनके होश फाख्ता हो गए। वहीं, इस दौरान सिंधिया की गाड़ी काफी आगे निकल गई थी। जब सिंधिया का काफिला हजीरा थाने के सामने से निकला तब सुरक्षा में चूक का पता चला। इसके बाद कार्रवाई करते हुए मुरैना के नौ और ग्वालियर थाने के पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *