केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सिंधिया ने अधिकारियों से बैठक की और जिले में राशन और जमीन माफियाओं के ऊपर कड़े एक्शन के आदेश दिए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दौरे पर पहुंचे.
इस दौरान सिंधिया ने अधिकारियों की एक मैराथन बैठक की और विकास कार्यों पर बातचीत की. इस बैठक में सिंधिया ने राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि गरीबों को मिलने वाले राशन और सरकारी व निजी जमीनों पर भू-माफियाओं के कब्जों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन माफियाओं पर रोजाना कार्रवाई की जाए और हर हफ्ते की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें भेजी जाए. सिंधिया ने इस दौरान SP से कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम को पर्याप्त फोर्स उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो.