गुना । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बार बार उत्पन्न हो रहे गतिरोध पर कांग्रेस (Congress) और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। गुना में प्रेस वार्ता में संसद न चल पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जिनको जनता ने त्याग कर दिया वे अभी भी अपने गिरेबान में नहीं झांक रहे। हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहुत स्पष्ट विश्वास जताया है।

सिंधिया ने कहा कि मैं 2004 से महाराष्ट्र के प्रचार में शामिल होता रहा हूं, 20 साल हो गए। लेकिन आजादी के बाद से आज तक महाराष्ट की जनता ने इतना स्पष्ट बहुमत कभी भी नहीं दिया है। मैं उस कालखंड की तो कोई बात ही नहीं करूंगा जब कोई विपक्ष होता ही नहीं था। आज का जमाना तो आप और हम देख ही रहे है। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और महाराष्ट में इतना स्पष्ट बहुमत दिलाया। इसके बाद भी स्वयं का विश्लेषण न कर संसद न चलने देना प्रजातंत्र के मंदिर पर चोट है। न तो उन लोगों को भारत के प्रति आस्था है। न उनको धर्म के प्रति आस्था है न उनको लोकतंत्र के प्रति आस्था है। जबकि उनकी ही अलायंस के लोग संसद में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन वे लोग उनकी भी नहीं सुन रहे।

आपको बता दे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया अपने प्रवास के क्रम में रविवार को गुना और अशोकनगर के दौरे पर थे, जहां अशोकनगर में उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर वे वापस गुना पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों से विभिन्न विषय पर चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा,साथ ही हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण भी दिया।