रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो भागों में बांट दिया गया है। मुझे आश्चर्य है। कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए। शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 से पहले एक ऐसा देश था! जहां प्रगति नहीं होती थी। विकास नहीं होता था।
केवल भ्रष्टाचार होता था और अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन होता था। पीएम मोदी के आने के बाद एक दूसरा देश निकला है। जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, जहां प्रगति के लिए विकास के द्वार खोले गए। अब विश्व पटल पर भारत उजागर हो रहा है। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था।
कि सरकार की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते आज अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं। और इनके बीच की खाई दिनोंदिन गहरी होती जा रही है। देश के युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हो रहे हैं। और इस समय बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है। राहुल ने इस दौरान संघीय ढांचे पर प्रहार किए जाने से लेकर विपक्ष और लोकतांत्रिक संस्थाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग, न्यायपालिका समेत तमाम संस्थाओं को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था। कि संवाद का रास्ता बंद कर देश को शहंशाह की तरह चलाने की कोशिश हो रही है, इसे नहीं रोका गया तो इसकी प्रतिक्रिया होगी।