ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भंवरपुर में आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप की घटना को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह घिनौनी हरकत की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग ऐसी हरकत करना तो दूर करने की सोचे भी, ऐसा दंड दिया जाए कि वह इस तरह की घटना के बारे में कभी मन में भी ख्याल ना ला पाए।

गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के भंवरपुर गांव में आदिवासी नाबालिग के साथ चार आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आदिवासी परिवार ने भंवरपुर गांव छोड़ दिया है। पुलिस ने कहा है कि उनके लिए वहां रहना खतरे से खाली नहीं है।