भोपाल । कोरोना संक्रमण के दौर के बाद शुरू हुए स्कूलों में एहतियात के तौर पर केवल चार दिन कक्षाएं लगेंगी। इनमें से दो दिन 9वीं-10वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा तो दो दिन 11वीं-12वीं के छात्रों की कक्षाएं लगेंगी। इन दो दिनों में शिक्षकों द्वारा 5 दिनों तक छात्रों के लिए होमवर्क दिया जाएगा और दो दिनों में उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए अगली पढ़ाई कराए जाएगी।
कोरोना संक्रमण कम होने पर प्रदेश सरकार ने पहले 11वीं-12वीं और गुरुवार से 9वीं-10वीं की कक्षाएं शुरू कर दी हैं। सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल दिखाई दी। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों और छात्रों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन किया। हाईस्कूलों में गुरुवार को 10वीं की कक्षाएं लगाई गईं। शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी अच्छी उपस्थिति दर्ज की गई। क्षमता के हिसाब से 50 प्रतिशत ही बच्चों को बुलाया गया है। छात्रों से पालकों का अनुमति पत्र मांगा जा रहा है। वहीं शहर के कई सीबीएसई स्कूल भी खुल गए हैं। स्कूल बसें भी शुरू हो गई हैं। बसों में बैठकर बच्चे स्कूल पहुंचे। काफी समय बाद सड़कों पर स्कूल बसें दिखाई दीं। अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी नरेंद्र जैन ने बताया कि जिले में 69 सरकारी हाईस्कूल हैं, जहां गुरुवार से 10वीं की कक्षाएं प्रारंभ हुईं। हमने हाईस्कूलों के लिए अलग से टाइम टेबल तय किया है, जिसमें सोमवार और गुरुवार को कक्षा 10वीं और मंगलवार तथा शुक्रवार को कक्षा 9वीं के छात्र स्कूल बुलाए जाएंगे। साथ ही प्राचार्यों को भी कहा गया है कि जिन हायर सेकंडरी स्कूलों में पर्याप्त जगह है, वे कक्षा 11वीं-12वीं के साथ कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्रों को भी बुला सकते हैं।