भोपाल । प्रदेश में गुरुवार से नौवीं और दसवीं के सरकारी स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन तक स्कूलों में कक्षाएं लगने लगेगी। हालांकि, पहले दिन नौवीं एवं 10वीं की कोई क्लास नहीं लग सकेगी, क्योंकि शनिवार को 9वीं एवं बुधवार को 10वीं का शेड्यूल तय किया गया है। बाकी दिनों में 11वीं-12वीं की कक्षाएं लगाई जाएगी। 12वीं की कोचिंग क्लासेस भी गुरुवार से शुरू हो सकेंगी।
कक्षा नौवीं और 10वीं के स्कूल 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। इस संबंध में सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है। नौवीं और दसवीं की कक्षाएं सप्ताह में 1 दिन लगेंगी। डीईओ नितिन सक्सेना का कहना है कि सरकारी स्कूलों में नौवीं और दसवीं की क्लासेस के लिए स्कूलों में सभी तैयारियां पूरी हैं। सीबीएसई से जुड़े ज्यादातर स्कूल संचालक पहले ही अपने स्कूल खोलने से इनकार कर चुके हैं। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। स्कूलों में तैराकी, प्रार्थना सभा समेत खेलकूद की गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकेंगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी
स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सप्ताह में एक ही दिन में लगेगी। इसके चलते ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। इधर, प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने की मांग उठाई है। एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स मध्य प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट विनय राज मोदी का कहना है कि वर्तमान में कक्षा पहली से आठवीं नहीं लगाई जा रही है। इस कारण बड़े स्कूलों के सभी रूम खाली है। ऐसे में इनमें 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रत्येक दिन खोली जा सकती है। इससे कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी होगा। वर्तमान में सप्ताह में एक दिन कक्षाएं लगने से छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है। इसके पीछे स्कूल बस की बड़ी भी समस्या है, क्योंकि बस खाली चले या भरी, खर्च उतना ही आना है। इस कारण अभिभावकों को किराया भी पूरे महीने का ही चुकाना पड़ेगा।