नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की सैलरी में 200 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार की ओर से वेतन वृद्धि के नए कानून के मुताबिक अब CJI की सैलरी अब 1 लाख रुपए की जगह 2.8 लाख रुपए प्रति माह हो गई है। नया वेतन 1 जनवरी 2016 से मान्य होगा।
अधिसूचना के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी अब 90 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख कर दी गई है। वहीं हाईकोर्ट के जजों की सैलरी 80 हजार रुपए से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपए प्रति माह कर दी गई है। इस वेतन के अलावा जजों को सरकारी आवास, कार और कर्मचारियों जैसे भत्ते मिलते रहेंगे। इस वेतन बढ़ोतरी का लाभ न केवल कार्यरत जजों को बल्कि सेवानिवृत्त जजों को भी मिलेगा।
गौरतलब है कि तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट केजजों के वेतन बढ़ाने को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। जिसके बाद तीन जजों की कमेटी ने अपनी सिफारिशें सरकार को भेजी थी। इन्हीं सिफारिशों के आधार पर अब जजों की सैलरी में भारी इजाफा किया गया है।