देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के कर्ज को माफ कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

बैंक का ओर से जारी बयान में कहा गया, “सीआरपीएफ के 23 जवानों ने बैंक से लोन लिया था और बैंक ने तय किया है कि उनके कर्ज को तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए।” सीआरपीएफ के सभी जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक के ग्राहक हैं, जहां सीआरपीएफ के प्रत्येक जवान को 30 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।

बैंक का कहना है कि वह शहीद सैनिकों के परिजनों को बीमा धन जारी करने में भी तेजी लाने के लिए कदम उठा रहा है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, “हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहने वाले सुरक्षाकर्मियों का आतंकवादी हमले में शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ा देने वाला है। एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिए छोटा सा कदम उठाया है, जिन्होंने अपनों को खोया है। बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *