टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम के नाम से पहचानी जाने वाली गोरी मैम एक्ट्रेस सौम्या टंडन को आज कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस सौम्या टंडन अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है।

आपको बता दें कि सौम्या 2006 में ‘फेमिना कवर गर्ल’ की फस्र्ट रनर-अप रहीं। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले सौम्या ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। यहां तक कि ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’, ‘मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर’ और ‘डांस इंडिया डांस’ शो को सौम्या होस्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं। सौम्या वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में खास पहचान उन्होंने भाबी जी घर पर हैं सीरियल से पाई है. शो में एक्ट्रेस ने लगातार 5 साल तक काम किया था। लेकिन एक वक्त था जब उन्हें उनके गोरे रंग की वजह से काम नहीं मिला था।

यह खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौम्या ने अपनी लाइफ से जुड़े इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि उनको भी गोरेपन की वजह से काम नहीं मिला था। जब ऑडिशन लेते समय देखा गया कि सौम्या बहुत गोरी हैं और वे इंडियन हैं तो उन्हे मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम इंडियन लड़कियों को इतनी गोरी नहीं दिखा सकते है।

एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि, उन लोगों को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि मैं एक इंडियन हूं और यहां इतनी गोरी लड़कियां भी होती है क्योंकि उनका नजरिया था कि अमेरिका, लंदन और वेस्टर्न कंट्रीज में ही इतनी गोरी लड़कियां होती है. उनका मानना था कि इंडियन लडकियां सिर्फ ब्राउन ही होती है. सौम्या ने कहा कि लोगों का मानना है कि सिर्फ फेयर स्किन लड़कियां ही सुंदर होती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता, हर रंग सुंदर होता है, हालांकि सौम्या की हर अदा पर उनके फॉलोअर्स कमेंट कर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं।