सतना, रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को अमरपाटन के विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और शिक्षा विभाग के एक अन्य अधिकारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपितों ने एक प्राथमिक शिक्षक वर्ग को सेवानिलंबन से बहाल करने के एवज में उक्त रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस (Police) ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी लखावली बाग थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके निलंबन को बहाल करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अमरपाटन राजेश कुमार निगम तथा जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अशोक कुमार गुप्ता 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस (Police) अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सोमवार (Monday) को कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन में दबिश देकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ ट्रैप किया. करवाई पूरी हो जाने पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई है.
लोकायुक्त एसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है. मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.