टीवी एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सारा ने एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे से ब्रेकअप कर लिया है। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर की। सारा-शांतनु की जोड़ी टूटने के समाचार से फैंस हैरान हैं। दोनों एक-दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे।
सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “आपसी सहमति से मैंने और मेरे पार्टनर ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। अब से हम दोनों अकेले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे लेकिन हमारे मन में अभी भी एक-दूसरे का ख्याल है और एक दूसरों के प्रति सम्मान रखते हैं, इसलिए कृपया हमारी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें… मेरी बात को समझने के लिए धन्यवाद…” इससे पहले सारा ने इसी साल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जल्द ही शांतनु से शादी करने वाली हैं। उन्होंने शांतनु को सबसे अच्छा पार्टनर भी बताया था। शांतनु एक पायलट हैं।
सारा अपने पहले सीरियल ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ से पहचान बनाने में कामयाब हुई थीं। इसके अलावा वह ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’, ‘जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘एनकाउंटर’ समेत कई अन्य सीरियल में भी दिखाई दी हैं। सारा को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ से भी पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने साल 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी, जो 2 महीने बाद ही टूट गई।