बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सारा अली खान कलरफुल टू पीस बिकिनी के साथ वाइट कलर की श्रग पहने नजर आ रही है। तस्वीर में (Sara Ali Khan) वह स्विमिंग पूल के किनारे साइकिल चलाते हुए काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सारा (Sara Ali Khan) ने लिखा – ‘अपने आप पर पूरा विश्वास रखिये। अपने कंफर्ट जोन से बाहर आइए। थोड़ा समय दीजिए। पियर प्रेशर मत लीजिए। जीवन बहुत खूबसूरत है। अपने काम पर इतना भी मत रम जाइए कि आप जीवन के तरंगों को मिस कर दें।’
सारा (Sara Ali Khan) के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सारा के लुक की तारीफ़ कर रहे हैं।सारा अली खान फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा ने अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म गैसलाइट और लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आयेंगी।