मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हाल ही में कैंसर से जिंदगी की जंग जीतकर काम पर वापस लौटे हैं। उनका परिवार ज्यादातर समय दुबई में रहता है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को यूएई गोल्डन वीजा मिला है। इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर करते हुए संजय दत्त ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। इस तस्वीर में उनके साथ यूएई के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अहमद अल मारी नजर आ रहे हैं और उन्होंने ही संजय दत्त को इस सम्मान से नवाजा है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में संजय दत्त ने यूएई सरकार का भी आभार जताया है।
अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि टैलेंटेड लोगों को यूएई में बसाने और उनके हुनर का लाभ उठाने के लिए ये वीजा दिया जाता है। जिससे देश को फायदा मिल सके। अब भारत से संजय दत्त इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें ये गोल्डन वीजा मिला है। जिससे वो काफी खुश हैं। संजय दत्त फिल्मों के सिलसिले मे दुबई जाते रहते हैं। इस वीजा से उन्हें काफी फायदा मिलेगा। हाल ही में दुबई के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। संजय दत्त ने ट्विटर से उन्हें मुबारकबाद भी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- जुड़वां बच्चों के स्वागत पर शेख हमदान मोहम्मद को बधाई। मैं उनके लिए प्यार, भाग्य और खुशी की कामना करता हूं।
बता दें कि संजय दत्त पहले भारतीय मुख्यधारा के अभिनेता हैं जिन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिला है। यूएई सरकार ने 2019 में लंबी अवधि के निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की थी, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने में सक्षम बनाया गया। ये गोल्डन वीजा 5 या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं और स्वचालित रूप से रिन्यू हो जाते हैं।