टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक ले लिया है। अब इसी बीच सानिया मिर्जा सानिया नेहवाल मैरी कॉम और सिफ्त कौर, समरा गेस्ट बनकर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचने वाली हैं। इस दौरान सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के साथ ठहाके लगाती हुई दिखाई देगी। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है।
शो में दिखेगी स्पोर्ट्स के धुरंधरों की झलक

नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा के साथ सानिया मिर्जा खूब ठहाके लगाती हुई नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा ने शो में सानिया मिर्जा से पूछते हैं कि अगर उन पर कोई फिल्म बनेगी तो वह उसमें टेनिस प्लेयर के अलावा इंटरेस्ट का रोल निभाना चाहेंगे। इसका सानिया मिर्जा ने जवाब देते हुए कहा,’अभी पहले मुझे लव इंटरेस्ट ढूंढना है।’ नहीं फिर कपिल शर्मा मैरी कॉम से पूछते हैं कि फीमेल फाॅक्सर्स के पति पहले से ही विनम्र होते हैं या शादी के बाद हो जाते हैं।’ इस पर सानिया मिर्जा कहती हैं कि,’होना पड़ता है।’
सानिया मिर्जा के एक्स पति ने कर लिया है दूसरा निकाह
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा भी है। सानिया मिर्जा के बेटे इजहान का जन्म 2018 में हुआ था। वहीं पिछले दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने तलाक ले लिया। सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ दूसरा निकाह कर लिया।