भोपाल। ग्रास्प फाउंडेशन भोपाल द्वारा कोविड काल में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता जिनमे नगर निगम, स्वस्थ विभाग, पुलिस, बैंक कर्मचारियों को “सैल्यूट टु कोरोना वारियर्स अभियान” के तहत हेल्थ किट का वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही जरुरतमंद लोगों को भी हेल्थ किट निशुल्क दी जा रही है। समिति डायरेक्टर श्रीमती कल्पना जौहरी ने बताया किट के साथ उपयोगी हर्बल मॉर्निंग ड्रिंक, मल्टीविटामिन, सेनिटाइज़र तथा मास्क के 1000 पैकेट बाटे गए हैं। इस अभियान में समिति अध्यक्ष श्री अशोक जौहरी, उपाध्यक्ष श्री आर पी निबारिया, डायरेक्टर श्रीमती कल्पना जौहरी, सचिव श्रीमती स्मिता पागनीस एवं श्री ए के गुप्ता, श्री आर के शुक्ला, श्री पी के सक्सेना, श्री आर के पटेल, रूचि जौहरी, श्रीमती सुरभि सक्सेना, श्रीमती प्रिती गुप्ता, श्रीमती विजयालक्ष्मी शुक्ला, श्रीमती निर्मला पटेल, श्रीमती सविता निबारिया तथा अन्य सदस्य सक्रिय भाग ले रहे हैं।