मुंबई । बॉलीवुड के दबंग भाईजान यानि सल्लू मियां ने अपने सबसे लंबे रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन दोनों में आज भी समानता ये है कि दोनों ने अब तक शादी नहीं की है। सलमान खान की लव स्टोरीज वैसे तो जगजाहिर हैं, लेकिन एक्टर ने अब अपने जिस रिलेशशिप का खुलासा किया है उसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
सलमान जल्द टीवी का सबसे बड़े चर्चित शो ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश में शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें भाईजान भी शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने सबसे लंबे रिलेशनशिप का खुलासा किया।सलमान खान ने बताया कि बिग बॉस इकलौता ऐसा रिलेशनशिप है जो मेरा सबसे लंबा चला है। वरना मेरे रिश्ते छोड़ दीजिए जाने दीजिए। सिर्फ बिग बॉस ही एक ऐसा रिलेशनशिप है जो मेरी जिंदगी में पर्मानेंट रहा है। अपने और बिग बॉस में समानताएं बताते हुए सलमान ने कहा कि बिग बॉस और मेरे बीच ये समानता है कि हम दोनों ही अब तक शादीशुदा नहीं हैं। इसलिए हम लोग बिना डरे खुद को बॉस समझते हैं। सलमान खान ने कहा, बिग बॉस के साथ मेरा रिलेशनशिप शायद अकेला ऐसा रिलेशन है जो इतना लंबा चला है। कुछ रिलेशनशिप, अब मैं क्या ही कहूं, रहने देते हैं। लेकिन बिग बॉस मेरे जीवन में काफी हद तक स्थिरता लाया।
हालांकि कभी-कभी उन 4 महीनों के लिए हम नजरों से नजरें नहीं मिला पाते लेकिन हम जब बिछड़ रहे होते हैं (सीजन खत्म होने पर) तो फिर से मिलने के लिए बेकरार हो जाते हैं।आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के इस प्रेस मीट में दो प्रतिभागियों के नामों का खुलासा किया गया। इनमें एक आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और दूसरीं एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी इस शो का हिस्सा होंगी। वीडियो कॉल के जरिए दोनों ने इस प्रेस मीट में शामिल हुए। इस बार का बिग बॉस 15 का थीम भी बेहद खास है। सलमान खान की इस शो का थीम जंगल बेस्ड है। सारे कंटेस्टेंट 250 कैमरों के बीच रहेंगे। खबरें ये भी आ रही हैं कि इस बार शो 5 महीने चल सकता है।
सलमान खान ने प्रेस मीट के दौरान कहा, ‘जंगल में मंगल या जंगल में दंगल। मैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखना चाहता हूं, लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस और कैसे खेलेंगे गेम। मैं कुछ लोगों को खुद के लिए और कुछ तो अपनों के लिए लड़ते देखना चाहता हूं।’ बता दें कि सलमान खान के रिलेशनशिप को जानने के लिए लोग काफी एक्ससाइटेड रहते हैं। कई फिल्म एक्ट्रेसेस के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर नाम जुड़े। उनकी शादी को लेकर उनके फैंस अक्सर सवाल करते हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि वह अपनी लव लाइफ का मजाक खुद ही उड़ा देते हैं।