भोपाल। MP के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर हुए विवाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खुर्शीद ने जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए किताब प्रकाशित की होगी। वे तुष्टीकरण की राजनीति का समर्थन करते हैं। कांग्रेस नेता और गांधी परिवार ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह के समर्थक हैं। वे चाहते हैं कि जाति के आधार पर देश का बंटवारा हो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ विवादों में घिर गई है। इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की है और इस पर विवाद शुरू हो गया है। साथ में खुर्शीद पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में ‘द सैफ्रन स्काई’ नाम के एक चैप्टर में यह टिप्पणी की है।
इस किताब में उन्होंने लिखा है कि वर्तमान दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रुप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू परंपरा को किनारे लगा रहा है। सलमान खुर्शीद के खिलाफ इसको लेकर बुधवार को एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दिल्ली के एक वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कांग्रेस नेता के खिलाफ ‘आतंकवाद के साथ हिंदू धर्म की तुलना करने और उसे बदनाम करने’ को लेकर केस दर्ज करने का अनुरोध किया था। विवेक गर्ग ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व को बदनाम किया है। सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से की है। गर्ग ने खुर्शीद के खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस पर खुर्शीद पर हमला करते हुए कहा कि मैं उन्हें बस यही कहना चाहूंगी कि अगर वो भारत की परंपरा से परिचित होते तो इस तरह की बात ना करते। कुरान की आयत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति को संजोने का काम करें बांटने का नहीं, मां से प्रार्थना है कि ऐसे विचार रखने वाले लोगों को सद्बुद्धि दें।