बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान एक्टिंग जगत में भाईजान के नाम से मशहूर हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सलमान खान हमेशा ही फिल्मों के कारण चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों में रहे हैं। क्योंकि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भी भाई जान दुबई में परफॉर्मेंस करने जाएंगे इस दौरान सलमान खान के साथ चार हसीनाएं भी जाने वाली है।

दुबई में परफॉर्म करेंगे सलमान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है इसी के साथ सलमान खान ने बताया है कि वह दुबई टूर पर जा रहे हैं। सलमान खान ने कैप्शन में लिखा “दुबई दबंग द टूर के लिए तैयार हो जाओ, 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड।” इस पोस्ट में सलमान खान के साथ फेमस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी नजर आ रही है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद टाइट हुई सुरक्षा

बीते दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरा मुंबई दहल उठा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस और भी सतर्क हो गई है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं क्योंकि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।