बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘द बुल’ में नजर आने वाले हैं। सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कहीं हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। सलमान खान का अफेयर सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय के साथ सुर्खियों में रहा है। इस समय सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ सलमान खान का पुराना वीडियो
सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के एक एपिसोड की छोटी सी क्लिप है। इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट सलमान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना गाते हुए दिख रही है। यह गाना है ‘तड़प- तड़प के इस दिल से आह निकलने लगी’। इस गाने को सुनकर सलमान खान के आंखों से आंसू छलक पड़े। इस गाने में सलमान खान और ऐश्वर्या राय साथ में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
क्यों हुआ था सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप
आपको बता दे सलमान खान और ऐश्वर्या राय 1990 में रिलेशनशिप में थे। रिलेशनशिप के 2 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर दोनों की राहें अलग हो गई। अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर कई सारे आप भी लगाए थे ऐश्वर्या राय ने कहा था कि सलमान खान उनके साथ मारपीट करते थे। ब्रेकअप के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक साथ एक भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। आप दोनों की राहें अलग-अलग हैं जहां ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन के साथ हुई है तो वही सलमान खान अभी भी कुंवारे ही हैं।