मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने आज 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। । उन्होंने बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे वक्त से से बीमार चल रहे थे। आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ जूहू के कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिलीप कुमार के निधन से एक बार फिर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘ट्रेजडी किंग’ के निधन पर पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।
‘कब्रिस्तान में जाकर साहब को आखिरी सलाम किया’ दिलीप कुमार को ‘साहब’ कहकर पुकारने वाली उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो आज बुरी तरह से टूटी हुई और बदहवास सी नजर आईं। पूरी जिंदगी दिलीप कुमार के साथ साए की तरह रहने वाली सायरा बानो ने जूहू के कब्रिस्तान में जाकर अपने ‘साहब’ को आखिरी सलाम किया।
‘खुदा ने मुझसे मेरी जीने की वजह छीन ली’
आज सुबह जब डॉक्टरों ने दिलीप कुमार को मृत घोषित किया तो सायरा ने रोते हुए कहा था कि ‘आज खुदा ने मुझसे मेरी जीने की वजह छीन ली, अब उनके बिना मैं ना तो कुछ सोच पाऊंगी और ना ही कुछ कर पाऊंगी’।