छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर के एक हवलदार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथोगिरफ्तार किया है। हवलदार ने कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर संचालक से केंद्र चलाने देने के बदले में रिश्वत मांगी थी। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में सागर लोकायुक्त इकाई ने ट्रेप कार्यवाही की है ।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आधार कार्ड केंद्र संचालक और आवेदक मनीष तिवारी पन्ना नाका जिला छतरपुर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की। जिसमें मनीष तिवारी से डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर में मनीष तिवारी से आधार कार्ड सेंटर चलाने के बदले में हवलदार सुरेंद्र कुमार राय से 03 हजार रुपए महीने मांगे जा रहे है। जिस पर दो महीने के 06 हजार रुपए में से एक हजार रु0ये दे दिए थे।
लोकायुक्त पुलिस सागर की ट्रैप टीम ने आज कमांडेंट कार्यालय छतरपुर में आवेदक मनीष तिवारी से हवलदार सुरेंद्र राय को 05 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। इसमें निरीक्षक केपीएस बेन सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।