नई दिल्ली । भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लव जिहाद, सनातन धर्म, गांधी और गोडसे समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को फिर से देशभक्त बताया। जब उन्होंने पिछली बार ऐसा कहा था, तब खुद पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं उनको मन से माफ नहीं करूंगा।” हालिया इंटरव्यू में जब प्रज्ञा से पीएम मोदी की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अपने संस्कार और बोलने की आजादी से पीछे नहीं हटूंगी ।”
मैंने तो बस जवाब दिया- साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा से जब पूछा गया कि आपको याद है कि शुरुआत में प्रधानमंत्री आपकी कुछ बातों से नाराज हुए थे, लेकिन आपने उन मुद्दों पर अपने विचार रखना बंद नहीं किया। क्या यह सामने वाले (पीएम मोदी) को एक चुनौती है या फिर यह आपका स्वभाव है? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, “जो मेरा स्वभाव है, उसी के मुताबिक मैंने हमेशा काम किया, उसके विपरीत कुछ भी नहीं किया। मैंने उस बात का उत्तर दिया था, जो बार-बार कहा जा रहा था- हिंदू आतंकवाद…गोडसे हिंदू आतंकवादी…”
“सवाल यह है कि गोडसे ने गांधी जी की हत्या क्यों की?”
साध्वी ने कहा कि मैंने गांधी जी को लेकर कुछ कहा ही नहीं था, लेकिन यह विचारों की बात है। गांधी जी का अपना एक जीवन था, उनके अपने विचार और उनको मानने वाले लोग हैं। गांधी का विचार अच्छा भी था। उन्होंने देश के लिए बहुत काम अच्छे भी किए, लेकिन कभी किसी को किसी के काम से कष्ट भी होता है, उसके अपने अलग विचार होते हैं। अगर किसी ने कुछ गलत किया तो उसने दंड भी भोगा।
भाजपा सांसद ने कहा, “अगर नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या की तो उनको फांसी भी दी गई, लेकिन नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या क्यों की? यह एक विचारणीय प्रश्न है और एक चिंतन है। इस पर हर व्यक्ति अपना विचार बताएगा कि नाथूराम गोडसे सही थे या फिर गांधी जी सही थे।”
साध्वी ने कहा, “मेरे विचार में कोई व्यक्ति अपने जन्म से लेकर अंत तक गलत नहीं होता। न नाथूराम गोडसे गलत थे और न ही गांधी जी गलत थे। अगर नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या की तो गोडसे गलत हैं, लेकिन अगर गांधी जी ने देश का बंटवारा करके पाकिस्तान बना दिया तो गांधी जी भी गलत हैं। यह मेरा विचार है।”
“गोडसे देशभक्त था”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर यहा कहा था कि मैं साध्वी प्रज्ञा को मन से माफ नहीं करूंगा। यह उनका विचार है कि वो किसको माफ नहीं करेंगे। साध्वी प्रज्ञा सिंह अच्छे काम कर रही उसको माफ नहीं करेंगे या फिर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने गांधी जी के लिए बोला ही नहीं, मैंने गोडसे को देशभक्त बताया जो देशभक्ति करता था, लेकिन अपराध किया तो दंड भोगा। साध्वी ने कहा कि हो सकता उस वक्त कुछ लोगों को ठेस लगी हो, लेकिन मैं अपने विचार को नहीं बदल सकती
साध्वी ने कहा कि जो हमारा प्रारब्ध, पिंड, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति है उसको बदल दें अपनी स्वतंत्रता से बोलना बंद कर दें। यह बिल्कुल नहीं हो सकता। साध्वी ने आगे कहा कि लेकिन इसकी चुनौती मैं किसी को नहीं दे रही हूं।
इस दौरान साध्वी ने कहा कि लव जिहाद से हिंदू समुदाय की कई लड़कियों को फंसाया गया। सनातन धर्म विवाद के बीच उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर कुछ बोलने से पहले उसके लेवल का बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जिसने भी एड्स, मलेरिया और डेंगू कहा है, भगवान उसको इसी का सुख दे। साध्वी ने कहा कि सनातन धर्म पर सवाल खड़े करने वाले हिंदू नहीं हो सकते हैं।