नई दिल्ली। PUBG खेलते हुए सचिन के प्यार में पड़ी सरहदें पार कर भारत पहुंची सीमा हैदर बीते कई दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। अब खबर आ रही है कि सीमा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। जल्द ही वह किसी हिंदी फिल्म में नजर आ सकती हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि मेरठ के अमित जानी ने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। अमित ने सीमा को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है।
अमित उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका टाइटल A Tailor Murder Story है। खबर है कि अमित ने सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन को फिल्म में अभिनय करने के लिए चुना है। ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। जब से सीमा भारत आई हैं, तब से वह और सचिन मीडिया और पुलिस से घिरे हुए हैं।
ऐसे में वह कोई रोजगार नहीं कर पा रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। इसलिए अमित ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया है, इसके बदले वह सीमा और सचिन को लाखों रुपये देगें, जिससे उनका जीवन थोड़ा आसान हो सकेगा। भले ही अमित उन्हें ये फिल्म ऑफर कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सीमा के भारत में दाखिल होने के तरीके की निंदा की है।
अमित जानी तब से सुर्खियों में आए जब उन्होंने सालों पहले लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ी थी। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में मेरठ के सिवाल खास से विधासभा चुनाव लड़ा। नोएडा की सड़कों पर दौड़ते वायरल हुए प्रदीप मेहरा की एक लाख रुपये से मदद की थी। अमित जानी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोदी सरकार के गुणगान कर रहे हैं।