थाईलैंड । रूसी एक्ट्रेस का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाएगा। रूसी एक्ट्रेस आराम से बैठकर योग कर रही थी और वो पानी में बह गई। ये वीडियो सामने आते ही पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है। कामिला बेल्यात्सकाया नाम की एक्ट्रेस थाईलैंड ट्रिप के दौरान कोह समुई की चट्टानों पर योग करते समय एक लहर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वह 24 साल की थीं। एक्ट्रेस के एक वीडियो में उन्हें गिरकर फिसलते हुए दिखाया गया है।
उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर जगह की खूबसूरती को दिखाते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे सामुई बहुत पसंद है। लेकिन यह जगह, यह चट्टानी समुद्र तट सबसे अच्छी चीज है जो मैंने अपने जीवन में देखी है।’
रूसी एक्ट्रेस की पानी में बहकर मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया की 24 साल की उम्र में दुखद मौत हो गई जब वह थाईलैंड के कोह समुई में योग कर रही थीं। एक वीडियो में उस पल को कैद किया गया जब वह चट्टानी सतह की लहर की चपेट में आकर समंदर में जा गिरीं। घटना से पहले, कामिला ने इस जगह को लुभावनी बताते हुए सोशल मीडिया पर ढेर सारी तारीफ की थी।
कौन हैं कामिला बेल्यात्स्काया?
कामिला बेल्यात्सकाया नोवोसिबिर्स्क, रूस की 24 वर्षीय एक्ट्रेस थीं। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड घूमने गई थीं। यह दुखद दुर्घटना तब घटी जब वह एक चट्टान पर मैट डालकर योग कर रही थीं।
भयावह घटना कब-कैसे हुई?
यह घटना शुक्रवार दोपहर को सामने आई जब कामिला ध्यान लगा रही थीं। दुर्घटना को देख रहे एक दर्शक ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन असफल रहा।
बचा नहीं पाई सुरक्षा टीम
आपातकालीन टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंचीं लेकिन उन्हें बचाने में असमर्थ रहीं। बाद में उनका शव उस स्थान से लगभग दो-तिहाई मील दूर पाया गया जहां घटना घटी थी। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में उनके बॉयफ्रेंड और दोस्तों से बात की।